हे दोस्तों क्या आपको पता है की JioMart क्या है ? और उससे किन किन लोगो को फायदा होने वाला है तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की जिओ मार्ट से पुरे इंडिया को फायदा मिलने वाला है.
JioMart भविष्य में बहुत ही बड़ा Business Model बनने वाला है और उसकी शुरुआत मुंबई में थाने के इलाके में हो चुकी है और धीरे धीरे उसका Business Model पुरे इंडिया में फेल जायेगा. चलिए पहेले हम जान लेते है की जिओमार्ट क्या है और हम ये भी जानेगे की JioMart का Business Model क्या है और उससे क्या फायदा होगा.
JioMart क्या है ( JioMart kya hai in Hindi )
Contents

JioMart एक ऐसा e-Commerce प्लेटफार्म है जहा से आप इंडिया में कही भी ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हो. आप सोच रहे होगे की जिओ मार्ट में ऐसी कौन सी खास बात है तो में आपको बता दू की जिओमार्ट Amazon और Flipkart की तरह बड़े बड़े वेयरहाउस नहीं रखेगा उसकी जगह ये काम किराना स्टोर या फिर Reliance Retail store द्वारा किया जायेगा.
आपको पता ही होगा की आगे जब Reliance industries ने JIO फ़ोन निकाले थे तब दूसरी कंपनीओ की क्या हालत हुई थी वेसी ही हालत jiomart से होने वाली है. Mukesh Ambani ji जो reliance industries के मालिक है वह Reliance Jiomart को लेकर एक Unique Business Model बनाया है.
जिओ मार्ट का टारगेट है की वह 50,000 से भी ज्यादा Products अपनी लिस्ट में सामिल करे और local kirana store और ग्राहक को भी फायदा मिले एसी योजना बनाई है. jiomart में आपको मिलने वाला हर प्रोडक्ट उसके MRP से 5% कम मिलेगा.
Market में JioMart क्या नया ला रहा है
अब बात करते है की jiomart का Business Model क्या है और वह मार्किट में एसा क्या नया ला रहा जिसे पुरे इंडिया को benefits मिले.
आपने B2B ( Business to Business ) का नाम तो सुना ही होगा B2C ( Business to consumer )का भी सुना होगा लेकिन कभी आपने O2O का नाम सुना है जिसका फुल फॉर्म होता है Online To Offline मतलब ऑनलाइन प्रोडक्ट दिखाकर ऑफलाइन बेचना जैसे की Alibaba.com के ओनर Jack Ma ने ये Strategy अपनाई है वेसे ही मुकेश अम्बानी जी ने भी jiomart में यही Strategy का उपयोग किया है.
>> पीडीएफ फाइल कैसे बनाये कंप्यूटर और फोन की मदद से ?
>> फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
हम जब भी कोई Order करोगे तो आपके आसपास जोभी kirana store होगी वहा पे आपकी ऑर्डर लिस्ट आ जाएगी और उस हिसाब से kirana स्टोर वाले आपके घर तक दिलीवेरी कर देंगे. इसमें आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन पेमेंट भी कर सकते हो.
जिओ मार्ट का बिज़नेस अभी अभी स्टार्ट हुआ है और किराने स्टोर वाले धीरे धीरे JioMart से साथ जुड़ रहे है. मुंबई में 6000 से भी ज्यादा kirana stores ने जिओ मार्ट के साथ हाथ मिला चुके है और जिओ मार्ट के Executive ने उनकी दुकान को संभाल लिया है और ये बिज़नेस पुरे इंडिया में फेलने वाला है.
JioMart से Payment के कौन कौन से तरीके है
जिओ मार्ट से आप इस तरीको से पेमेंट कर सकते हो
- Paytm
- Phone Pe
- Jio Money
- Mobikwik
- Google Pay
- Net Banking
- Debit/Credit Card
- Cash on Delivery
JioMart की Tagline क्या है ( What is Tagline of JioMart )
JioMart की Tagline है ” DESH KI NAYI DUKAN “
JioMart किस प्रकार की प्रोडक्ट्स को लिस्टिंग करने वाली है
JioMart इस प्रकार की प्रोडक्ट्स लिस्टिंग करने वाली है
- Grocery Products
- PET Foods
- Packed Foods
- Vegetable
- Fruits
- Personal Care
- House Hold
- Dairy Products
- Home Care & Baby Products
JioMart से kirana stores को क्या फायदा होगा – JioMart Kirana Store
Groofers, amazon और ubber की वजे से kirana stores को ज्यादा मुनाफा नहीं होता था क्योकि सब ऑनलाइन घर बैठे Grocery Products ऑर्डर कर रहे है जिसके कारण ऑफलाइन बिज़नेस वालो को परेशानी होती है लेकिन जिओ मार्ट सभी किराना स्टोर्स के साथ हाथ मिला रहा है और अपने साथ जोड़ रहा है.
जैसा की मैंने पहेले कहा है की मुंबई में 6000 से भी ज्यादा किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ लिया है और उनके executive भी उनकी दुकान में जाकर जिओ मार्ट की सर्विस भी शुरू कर दी है. JioMart की ये सुविधा धीरे धीरे पुरे इंडिया में Wide होगी. भविष्य में सब किराना स्टोर्स JIO Mart की ये सुविधा अपनायेंगे. जिओ मार्ट के कारण न केवल किराना स्टोर्स को फायदा होगा बल्कि ग्राहक को भी फायदा मिलने वाला है. अब हम जानते है की kirana stores को क्या फायदा होगा.
kirana stores को होने वाले फायदे
- किराना स्टोर्स के ग्राहक को की बढोती होगी
- सभी किराना स्टोर्सवाले टेक्नोलॉजी से जुड़ जायेंगे
- ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी मुनाफा होगा
JioMart से ग्राहक ( Consumer ) को क्या फायदा होगा
जिओ मार्ट से ग्राहक को सबसे बड़ा फायदा मिलने वाला है अब वो फायदा क्या है चलिए जानते है Step by Step.
- कोई भी चीज की खरीदी पर आपको Free Delivery प्रदान होगी चाहे आप 30 रुपे की भी वस्तु क्यों न मंगवाए इसके ऊपर कोई extra charges या Delivery charges नहीं लगाया जायेगा.
- पहेली बार खरीदी पे आपको Sanitizer, Mask या फिर Hand Wash फ्री में प्रदान होंगे.
- आप Whatsapp से ही कोई भी प्रोडक्ट्स घर बैठे Order कर सकते हो.
- आप Order Cancel भी करते हो और प्रोडक्ट return भी कर सकोगे इसके लिए आपको कोई jiomart की तरफ से कोई भी सवाल नहीं पूछा जायेगा.
- अभी जिओ मार्ट में India’s Biggest GROCERYS SALE चल रहा है जिसका फायदा आप को अवश्य लेना चाहिए.
आज अपने क्या सिखा
मुझे आशा है की मेने जो आर्टिकल लिखा है की JioMart क्या है वह आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल में मेने जिओ मार्ट के बारे में सब कुछ बता दिया है जिसे आपको कई और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
फिट भी आपको को कोई भी Doubt हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हो और आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर कीजियेगा. आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद.
>> Blog kaise banaye? 2020 में ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जाय
>> Google Analytics setup कैसे करे ?