पिछले आर्टिकल में हमने जाना था की GST Registration कैसे करना है और आज हम जानेगे की GST CHALLAN kaise banaye ? उसे कैसे create करते है तो ये जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े. उससे पहेले हम GST CHALLAN के बारे में कुछ जरुरी बाटे जान लेते है
आज हम बात करने वाले है की GST CHALLAN होता क्या है उसे कैसे बनाते है, उसके Payment के तरीके कौन से है और उसे CREATE करने से पहले कौन कौन सी बातो का ध्यान रखा जाये.
GST CHALLAN क्या है
Contents
जब आपके Business में selling होती है तब जितनी भी product आपने सेल की हो उस पर आपको GST TAX भरना होता है और उस GST TAX को भरने का माध्यम GST CHALLAN है. आप GST CHALlAN से ही GST TAX भर सकते हो अगर आपके Business में Purchase ज्यादा और sale कम हुई है तो आपको GST TAX भरने की जरुरत नहीं है.

आपके खरीदी मेसे बिक्री की कटौती लगने पर भी आपकी Purchase की Credit बची हो तो वो आपके GST के वॉलेट में ADD हो जाएगी और अगली बार जब भी GST TAX भरना आएगा तब वह GST credit में से उसकी कटौती होगी.
अगर शॉर्ट में समझाया जाय तो GST CHALLAN वो माध्यम है जिससे आप GST TAX PAYMENT कर सकते हो.
GST CHALLAN बनाने से पहले आवश्यक बातें
GST CHALLAN CREATE करने से पहले हम जान लेते है कुछ आवश्यक बाटे
- सबसे पहले दोस्तों आपको GST WALLET में जाकर देख लेना है की उसमे कोई CREDIT तो नहीं पड़ी हुई जैसे हम Paytm Wallet को देखते है ( GST WALLET को देखने के लिए Dashboard पर क्लीक करे )
- SALE और PURCHASE की amount को एक बार चेक कर लेना है
- अगले महीने GST RETURN लेट भरा हो तो उसकी Late Fee को भी चेक कर लेनी है ( Gst return भरने की एक तारीख होती है अगर आप अपना Gst return समय अनुसार नहीं भरते हो तो उसके लिए आपको Late Fee government को चुकानी होती है. आप जब GST TAX PAYMENT करते हो तब उसके साथ ही वो भरनी होती है )
GST CHALLAN के Payment Option
ये कुछ Payment के ऑप्शन

E-Payment
Online Tax Payment करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है
Over The Counter
GST Tax Payment अगर आपको कॅश , चेक और डिमान्द ड्राफ्ट से करना हो तो Over The Counter option का उपयोग कर सकते हो
NEFT/RTGS
अगर आप online NEFT / RTGS करना चाहते हो तो इसका उपयोग कर सकते हो
GST CHALLAN Kaise Banaye?
सबसे पहले दोस्तों आपको GST की साइट को ओपन करके Id – Password डालकर लोग इन कर लेना है. अब आपके सामने कुछ इस प्रकार की window ओपन होगी

अब आपको Services > Payment > Create challan पे क्लिक करना है.क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार की विंडो ओपन होगी

अब आपको अपनी TAX की details इसमें भर देनी है अगर अगले महीने आपने GST Return late भरा है तो उसकी लेट फी भी इसमें add कर देनी है फिर आपको CHALLAN CREATE करने की लिए Payment के तीन ऑप्शन दिए हुए है आप इन मे से किसी का भी उपयोग कर सकते हो.
अब आपको Generate Challan पे क्लिक कर देना है अब आपका GST CHALLAN create हो गया है. GST CHALLAN की exp date होती है उस तारीख से पहले आपको Payment कर देना है.
अगर आपको GST के ऊपर कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे comment में जरूर बताये. आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर कीजियेगा.
Popular post
GREE AC पुरे World का नंबर 1 AC | NO.1 Product.
?Nice
Thanks Nitesh